बांग्लादेश के दिग्गज स्पिनर शाकिब अल हसन ने रविवार (4 दिसंबर) को भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। शाकिब ने अपने कोटे के दस ओवरों में सिर्प 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शाकिब ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को अपना शिकार बनाया।
यह भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी बाएं हाथ के स्पिनर द्वारा किया गया ये बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2002 में दिल्ली में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के एश्ले गिल्स ने भारत के खिलाफ 67 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
शाकिब के अलावा बांग्लादेश के लिए एबादत हुसैन ने 4 विकेट हासिल किए। जिसके चलते भारत की टीम 41.2 ओवरों में 186 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Shakib's 5 for 36 today are the best figures by a left-arm spinner against India in ODIs (Previous best: 5/57 by Ashley Giles at Delhi in 2002).#BANvsIND #INDvsBAN
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) December 4, 2022