8 विकेट झटककर नाथन लियोन ने तोड़ा रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड, टेस्ट विकेट की लिस्ट में निकले आगे

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 164 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंद से अहम रोल निभाया स्पिनर नाथन लियोन ने। जिन्होंने पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए। इसके साथ ही लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
लियोन के अब 111 टेस्ट मैच की 209 पारियों में 446 विकेट हो गए हैं। वहीं अश्विन के नाम 86 टेस्ट की 162 पारियों में 442 विकेट दर्ज हैं।
इस मुकाबले के दौरान उन्होंने 13 ओवर मेडन डाले। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 मेडन ओवर डालने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्रगा ने यह कारनामा किया था।