पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज जाहिद महमूद ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे 34 साल के महमूद ने पहली पारी में 235 रन देकर 4 विकेट लिए औऱ दूसरी पारी में 84 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले।
महमूद टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में कुल 319 रन दिए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा हैं, जिन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में 358 रन दिए थे।
महमदू दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में 300 से ज्यादा रन लुटाए हैं।
Most runs conceded by a bowler in debut Test match :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 4, 2022
358 - Jason Krejza v IND, 2008
319 - Zahid Mahmood v ENG, 2022
282 - Douglas Carr v AUS, 1909
258 - Tich Freeman v AUS, 1924#PAKvENG