केएल राहुल की वो गलती, जिसने टीम इंडिया के हाथों से जीत छीन ली, देखें VIDEO
भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार (4 दिसंबर) को खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के 186 रनों के जवाब में एक समय बांग्लादेश का स्कोर 136 रन पर 9 विकेट था, लेकिन मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) औऱ…
भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार (4 दिसंबर) को खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के 186 रनों के जवाब में एक समय बांग्लादेश का स्कोर 136 रन पर 9 विकेट था, लेकिन मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) औऱ मुस्तफिजुर रहमाम (10 रन) की ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 51 रनों की विजयी साझेदारी की।
इस मुकाबले में विकेटकीपर केएल राहुल का मिराज का कैच छोड़ना भारत की हार का बड़ा कारण साबित हुआ। शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिराज का आसान सा कैच टपका दिया। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 155 रन था औऱ मिराज 15 रन के निजी स्कोर थे।
राहुल अगर ये कैच पकड़ लेते तो भारत 31 रन से मुकाबला जीत जाता।
हालांकि इस मुकाबले में राहुल ने बल्ले से कमाल दिखाया। राहुल ने 70 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली।
— Bleh (@rishabh2209420) December 4, 2022