आने वाले मैचों में ऑस्ट्रेलिया खिला सकता है दो स्पिन गेंदबाज़
June 20 -आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टूर्नामेंट में आने वाले मैचों में उनकी टीम स्पिन गेंदबाज़ एडम ज़ाम्पा और नाथन लायन को मैदान पर उतार सकती है।
20 जून को बांग्लादेश…
June 20 -आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टूर्नामेंट में आने वाले मैचों में उनकी टीम स्पिन गेंदबाज़ एडम ज़ाम्पा और नाथन लायन को मैदान पर उतार सकती है।
20 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले लैंगर ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर’ये (चार तेज़ गेंदबाज़) रणनीति बदल सकती है जब हम ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे। अगर पिच सूखी हुई तो हम दो स्पिनर खिला सकते हैं। विकल्प होने से अच्छा होता है।‘
फिलहाल मिचेल स्टार्क और मोहम्मद आमिर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। विकेट लेने में टॉप-10 की लिस्ट में इमरान ताहिर इकलौते स्पिन गेंदबाज़ हैं। इसपर लैंगर ने कहा,’ इस टूर्नामेंट में पेस गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है, यही चलता आ रहा है और इससे कामयाबी भी मिली है। पिछले कुछ समय से वनडे में स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है।‘