तीसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 314 रनों का लक्ष्य,इन 2 बल्लेबाजों ने खेली धमाकेदार पारी
रांची, 8 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के सामने 314 रनों की चुनौती रखी है। भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 313…
रांची, 8 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के सामने 314 रनों की चुनौती रखी है। भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 313 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 113 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान एरॉन फिंच ने 99 गेंदों पर 93 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की जो इस मैदान पर किसी भी विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।