ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराया, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के अलावा वॉर्नर का दिखा जलवा
12 जून। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अहम मौके पर लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि एक समय पाकिस्तान के बहाव रियाज और सरफराज अहमद ने 8वें विकेट के लिए 64 रन की…
12 जून। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अहम मौके पर लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि एक समय पाकिस्तान के बहाव रियाज और सरफराज अहमद ने 8वें विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप कर डाली और ऐसा लगने लगा कि मैच काफी रोमांचक हो जाएगे लेकिन 45वें ओर में मिचेल स्टार्क ने बहाव रियाज को आउट कर मैच फिर से ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।
बहाव रियाज 39 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं सरफराज अहमद 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली तो वहीं मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिस ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मिचेल स्टार्क और केन रिचर्ड्सन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं नाथल कुल्टल नाइल और फिंच ने 1- 1विकेट लेने में सफलता पाई।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 307 रन बनाए थे। पाकिस्तान की पूरी टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर तो पाकिस्तान 8वें नंबर पर खिसक गई है।
मैन ऑफ द मैच के खिताब
डेविड वॉर्नर 107 रन (111 गेंद)