NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य,इस खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक
लंदन, 5 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए…
लंदन, 5 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महामदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया।
कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चार रन बनाए। ट्रेंट बाउल्ट ने दो विकेट लिए। लॉकी फग्र्यसून, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।