पूर्व क्रिकेटर सनथ जयासूर्या ने आम लोगों के साथ स्टैंड से देखा भारत-श्रीलंका मैच,जानिए वजह
लीड्स, 7 जुलाई (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दो साल के लिए प्रतिबंधित किए गए महान बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयासूर्या शनिवार को हेडिंग्ले में स्टैंड में बैठकर भारत और श्रीलंका का वर्ल्ड कप मैच देखते नजर आए। वह स्टैंड में श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान अरविंदा डी…
लीड्स, 7 जुलाई (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दो साल के लिए प्रतिबंधित किए गए महान बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयासूर्या शनिवार को हेडिंग्ले में स्टैंड में बैठकर भारत और श्रीलंका का वर्ल्ड कप मैच देखते नजर आए। वह स्टैंड में श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान अरविंदा डी सिल्वा के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे।
जयासूर्या को फरवरी में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण क्रिकेट संबंधित सभी गतविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
उन पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) का जांच में सहयोग न करने का भी आरोप था। साथ ही उन पर जांच में देरी करने का आरोप भी है।