BCCI ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ को सौपा महिला वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा, इस मैदान पर खेले जाएंगे नॉकआउट मुकाबलें
राजकोट में सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले आयोजित कराए जाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) को दी है।
नॉकआउट मुकाबलों में चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला…
राजकोट में सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले आयोजित कराए जाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) को दी है।
नॉकआउट मुकाबलों में चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला शामिल है। एलिमिनेटर मुकाबला 28 मार्च को होगा, जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले क्रमश: 29 तथा 30 मार्च को होंगे। पहला सेमीफाइनल एक तथा दूसरा सेमीफाइनल दो अप्रैल को होगा। फाइनल मुकाबला चार अप्रैल को होगा।
राजकोट ने पहले से ही एलीट बी ग्रुप मुकाबलों की मेजबानी की थी, जिसमें रेलवे, बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा, असम और उत्तराखंड शामिल थे।