बेन स्टोक्स ने वो कर दिखाया जो 148 साल में इंग्लैंड का कोई कप्तान नहीं कर पाया,भारत के खिलाफ रचा इतिहास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच एक गजब रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्टोक्स ने इस मैच में गेंदबाजी में छह विकेट (पहली पारी में 5) हासिल किए औऱ बल्लेबाजी में…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच एक गजब रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्टोक्स ने इस मैच में गेंदबाजी में छह विकेट (पहली पारी में 5) हासिल किए औऱ बल्लेबाजी में 141 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले के बाद स्टोक्स के 4 मैच की 7 पारियों में 43.43 की औसत से 304 रन हो गए हैं औऱ गेंदबाजी में 17 विकेट हासिल किए हैं। वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
148 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन और 15 या उससे ज्यादा विकेट लिए है। बतौर इंग्लैंड खिलाड़ी पिछले 40 साल यह कारनामा करने वाले वह दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले 2005 एशेज सीरीज में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर में हुआ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। फिलहाल मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।