रणजी ट्रॉफी : बंगाल ने पहले दिन दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 286 रन

Ranji Trophy 2019-20
कोलकाता, 27 जनवरी | अनुष्टुप मजूमदार (नाबाद 94) की शानदार पारी के दम पर बंगाल ने यहां जारी राउंड-7 के एलीट ग्रुप-ए और बी मैच के पहले दिन सोमवार को दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट पर 286 रन का स्कोर बना लिया। मजूमदार ने अब तक 178 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उसने 14 चौके लगाए हैं। उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी ने 59, कौशिक घोष ने 46 और शाहबाज अहमद ने 65 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 39 रन बनाए। गोस्वामी ने 84 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए।
वहीं, अभिषेक रमन ने नौ, काजी सैफी ने नौ और कप्तान मनोज तिवारी ने सात रन बनाए।
दिल्ली की ओर से विकास मिश्रा ने तीन और कुलवंत खेजरोलिया तथा सिरमनजीत सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi