सूरत, 27 जनवरी | सिद्धार्थ देसाई और रूश कालारिया की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने यहां लालाभाई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच के पहले दिन मौैजूदा विजेता विदर्भ को पहली पारी में सिर्फ 142 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं।
विदर्भ के सर्वोच्च स्कोरर रहे पदार्पण मैच खेलने वाले अनिरुद्ध चौधरी जिन्होंने 75 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। उमेश यादव 25 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहित काले ने 14 और ललित यादव ने 12 रन बनाए। इन चारों के अलावा विदर्भ का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका।
गुजरात के लिए सिद्धार्थ ने चार और कालारिया ने तीन सफलताएं अर्जित कीं।
गुजरात ने अपना एकमात्र विकेट समित गोहेल (25) के रूप में खोया। वह 49 के कुल स्कोर पर आदित्य ठाकरे का शिकार बने। कप्तान पार्थिव पटेल 31 और भार्गव मेरई 29 रन बनाकर नाबाद हैं।