RECORD: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, 100 विकेट लेने वाले भारत के 12वें तेज गेंदबाज बने
12 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच एरॉन फिंच को सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही भुवनेश्वर ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
भुवनेश्वर यह कारनामा करने…
12 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच एरॉन फिंच को सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही भुवनेश्वर ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
भुवनेश्वर यह कारनामा करने वाले भारत के कुल 19वें और 12वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में फिंच का विकेट हासिल किया। भुवी ने अपने 96वें मैच में यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से फिंच फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया था।