IND vs AUS: पीटर सिडल ने बनाया वनडे में अनचाहा रिकॉर्ड,किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ नहीं हुआ ऐसा
12 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज पीटर सिडल को शामिल किया है।
इस मैच में खेलने के साथ ही पीटर सिडल…
12 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज पीटर सिडल को शामिल किया है।
इस मैच में खेलने के साथ ही पीटर सिडल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सिडल अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबी अवधि के बाद वापसी करने वाले क्रिकेटर बन गए। सिडल ने इससे पहले 5 नवंबर 2010 को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी के इस मैदान पर ही आखिरी बार वनडे मैच खेला था। उनसके बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 169 वनडे मैच खेले,जिसमें वह टीम का हिस्सा नहीं थे।
इस मामले में उन्होंने ब्रैड हॉज का रिकॉर्ड तोड़ा। हॉज ने 1996 में टीम से बाहर होने के बाद 2002 में वनडे टीम में वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने 157 वनडे मैच मिस किए थे।
Most consecutive ODIs missed for Australia between two appearances:
169 - Peter Siddle* (2010-19)
157 - Brad Hogg (1996-02)
149 - Nathan Hauritz (2003-09)
142 - Matthew Hayden (1994-00)
138 - Tim Paine (2011-18)#AusvIndia— Umang Pabari (@UPStatsman) January 12, 2019