ब्रायन लारा ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर क्रिस गेल को दी बधाई,कही ये बात

Chris Gayle
नई दिल्ली,13 अगस्त | दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने हमवतन क्रिस गेल को वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर बधाई दी है। गेल ने इस मामले में लारा को ही पीछे छोड़ा है। भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में गेल ने यह रिकॉर्ड बनाया और लारा को पछाड़ा।
लारा ने ट्वीट किया, "वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर बधाई हो गेल।"
गेल ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान कहा था कि भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में वह वनडे और टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और फिर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
चयनकर्ताओं ने गेल को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में तो जगह दी है, लेकिन टेस्ट टीम में गेल को मौका नहीं मिला है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi