VIDEO धोनी की बिजली सी फूर्ती ने केएल राहुल को किया ढ़ेर लेकिन किस्मत ने इस तरह से बचाया
6 अप्रैल। जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का स्कोर 96 रन था तभी केएल राहुल ने जडेजा की गेंद पर गेल साइड पर फ्लिक कर एक रन लेने की कोशिश की। स्कोरकार्ड
यहां पर धोनी ने अपनी फुर्ती का लाजबाव नाजारा दिखाया और बिना देखें गेंद को पकड़ कर स्टंप…
6 अप्रैल। जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का स्कोर 96 रन था तभी केएल राहुल ने जडेजा की गेंद पर गेल साइड पर फ्लिक कर एक रन लेने की कोशिश की। स्कोरकार्ड
यहां पर धोनी ने अपनी फुर्ती का लाजबाव नाजारा दिखाया और बिना देखें गेंद को पकड़ कर स्टंप पर दे मारी। धोनी के द्वारा बिना देखे मारा गया थ्रो स्टंप पर जरूर लगा लेकिन केएल राहुल की किस्मत ने उन्हें बचा लिया।
हुआ ये कि थ्रो द्वारा स्टंप पर गेंद लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी जिसके कारण केएल राहुल रन आउट होने से बच गए। स्कोरकार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।
Déjà vu - Dhoni creates magic, but bails still don't fall https://t.co/k08FK63Tei via @ipl
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 6, 2019