चीटिंग या लक? आखिरी कैसे रन आउट होकर भी बच गया बल्लेबाज़; जाने वज़ह

बिग बैश लीग में एक अजीबगरीब घटना घटी। मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच खेले गए मैच में रूसो 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो बार आउट होने से बच गए। यह गेंद उनके पैड से टकराई थी जिसके बाद बड़ी अपील पर अंपायर ने उन्हें तुरंत आउट दे दिया। रूसो क्रीज से बाहर निकल चुके थे और इसी बीच फील्डर ने तेजी से गेंद को थ्रो करके गिल्लियां उड़ा दी। इस तरह वह एक गेंद पर दो बार आउट हुए।
लेकिन, रूसो को भरोसा था कि वह आउट नहीं हैं। उन्होंने डीआरएस की मांग की, जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर यह साफ हुआ कि वह एलबीडब्ल्यू आउट नहीं हैं। यही वज़ह रही अंपायर के फैसले के कारण रूसो आउट होने से बच गए। ऐसे में यहां चीटिंग नहीं हुई बल्कि रूसो को उनकी किस्मत का साथ मिला।
— Bleh (@rishabh2209420) December 19, 2022