22 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गेल ने 40 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 900 छक्के भी पूरे कर लिए। उन्होंने 355वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर काइरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 557 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि गेल दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं,जिन्होंने टी-20 में 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
गेल के अलावा एलेक्स हेल्स ने भी 29 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। जिसकी मदद से रंगपुर राइडर्स ने खुलना टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया।
Chris Gayle just hit his 900th SIX in Twenty20 cricket (355th innings). The next best is Kieron Pollard with 557 sixes. #BPLT20 #KTvRR
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 22, 2019