VIDEO: इंग्लैंड के मैदान पर कोच शास्त्री रोचक कारनामा, पिच क्यूरेटर के डॉगी को कराया फील्डिंग अभ्यास

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने यहां एजेस बाउल में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के बाद पिच क्यूरेटर साइमन ली के डॉग को फील्डिंग अभ्यास कराया। शास्त्री ने अपने ट्विट्र हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, "हमारे बडी विंस्टन ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद टेनिस गेंद से अभ्यास किया।"
इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली किट बैग के साथ मैदान से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शास्त्री हाथ में टेनिस रैकेट पकड़े हुए हैं और गेंद को विभन्नि दिशाओं में फेंक रहे हैं जिसे डॉगी भागकर पकड़ रहा है।
Our buddy Winston earns himself a tennis ball after #TeamIndia’s practice session #WTCfinal