IPL 2025: चेन्नई में होगी CSK और MI की टक्कर, यहां देखिए पिच रिपोर्ट
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा। तो आइए इस रोमांचक मैच से पहले जान लेते हैं कि एमए चिदंबरम…
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा। तो आइए इस रोमांचक मैच से पहले जान लेते हैं कि एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है।
CSK vs MI Pitch Report
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा, जहां टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद कर रहीं हैं। आपको बता दें ये मैदान CSK टीम का होम ग्राउंड है और यहां बैटर और बॉलर्स दोनों के ही अच्छी मदद रहती है। गौरतलब है कि यहां पिछले 5 टी20 मैचों में से 4 रन चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन है। पिछले आईपीएल सीजन यहां 9 मैच हुए थे जिसमें से 6 रन चेज करते हुए जीते गए थे।
ये भी जान लीजिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी टी20 मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 166 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की थी।