स्मृति मंधाना के तूफानी अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार (31 जुलाई) को एजबेस्टन में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। दो मैच में मिली पहली जीत के साथ भारत की टीम ग्रुप ए पर पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान की टीम दो मैच में दो हार के साथ सबसे नीचे चौथे नंबर पर।
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत की टीम ने 11.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
मंधाना ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करेत हुए 42 गेंदों में आठ चौकों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 63 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट, रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।