CWG 2022: टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान 99 रनों पर ढेर, राणा और राधा ने बरपाया कहर
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि बारिश के काऱण मुकाबला देरी से शुरू हुआ था, जिसके बाद ओवरों की संख्या 18 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18 ओवर में 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट, रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi