डेविड मिलर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20I में पूरा करेंगे अनोखा शतक, ऐसा करने वाले देश के इकलौते क्रिकेटर बनेंगे

साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर रविवार (31 जुलाई) को होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। मिलर के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मैच होगा।
मिलर साउथ अफ्रीका के लिए 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। मिलर ने अब तक कुल 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से तीन मैच में उन्होंने वर्ल्ड इलेवन टीम के लिए शिरकत की थी। साउथ अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर जेपी ड्यूमिनी है, जिन्होंने 81 मैच खेले हैं।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ब्रिस्टल में खेले गए पहले टी-20 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी, वहीं कार्डिफ में हुआ दूसरा टी-20 साउथ अफ्रीका जीता।