पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ है। बारिश के कारण हुई देरी की चलते ओवरों की संख्या को घटाकर 18 ओवर प्रति पारी कर दिया गया है।
बता दें कि दोनों ही टीम का जीत का खाता नहीं खुला है। भारत को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, वहीं पाकिस्तान को बारबाडोस के हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम मेडल की रेस में बनी रहेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुआ हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ और हरलीन देओल की जगह स्नेह राणा और मेघना सिंह को मौका मिला है। वहीं पाकिस्तान टीम में निदा डार की जगह कायनात इम्तियाज़ को जगह मिली है।
टीमें इस प्रकार है
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन