साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर के पास बुधवार (18 जून) को अमेरिका के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
मिलर अगर इस मैच में 3 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो बतौर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में जैक कैलिस को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कैलिस ने अपने करियर में 256 छ्क्के जड़े और मिलर अभी तक 252 छक्के जड़ चुके हैं।
एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में पहले नंबर पर होगा।
मिलर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 पारियों में 50.50 की औसत से 101 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है।