डेविड वॉर्नर ने तोड़ा क्रिस गेल का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (5 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद पारी…
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (5 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद पारी खेली।
वॉर्नर का टी-20 क्रिकेट में 89वां अर्धशतक था और इसके साथ ही वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने से के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 88 अर्धशतक दर्ज हैं।
इस पारी के दौरान वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के भी पूरे कर लिए। शेन वॉटसन और एरॉन फिंच के बाद वह टी-20 में 400 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।