IPL 2021 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने किया उलटफेर, मुंबई इंडियंस को रौंदकर इस नंबर पर पहुंची
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार (20 अप्रैल) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है। देखें पूरी पॉइंट्स टेबल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।
दिल्ली की यह चौथे मैच में तीसरी जीत है और 5 पॉइंट के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई की 4 मैच में दूसरी हार है और वह चौथे नंबर पर खिसक गई है।
जीत की हैट्रिक लगाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले और हार की हैट्रिक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे आठवें नंबर पर काबिज है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi