BREAKING: राजस्थान रॉयल्स को एक और झटका, लियाम लिविंगस्टोन अचानक IPL 2021 से हुए बाहर
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को एक और झटका लगा है। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। पिछले एक साल से बायो-बबल में रहने के कारण हुई थकान के कारण लिविंगस्टोन ने यह फैसला लिया है।
लिविंगस्टोन को इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं खुला था। उन्होंने साल 2019 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था और कुल 4 मैच खेले थे।
बता दें कि इससे पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोटिल होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खेलने को लेकर भी संशय हैं।
राजस्थान की टीम तीन मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। टीम का अगल मुकाबला 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस क खिलाफ होगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi