CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, 52 विकेट लेने वाली जोड़ी बाहर
युवा ऋषभ पंत की अगुआई में पिछले सीजन की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। शेयर अय्यर चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो चुके है,ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में पंत को कप्तानी मिली है।
…
युवा ऋषभ पंत की अगुआई में पिछले सीजन की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। शेयर अय्यर चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो चुके है,ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में पंत को कप्तानी मिली है।
कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया क्वारंटीन की प्रकिया से गुजर रहे हैं, ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों ने पिछले सीजन मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए 52 विकेट चटकाए थे।
कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखऱ धवन, स्टीव स्मिथ,ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स,रविचंद्रन अश्विन,उमेश यादव, अमित मिश्रा,इशांत शर्मा