VIDEO देखिए दिलचस्प वीडियो. जब जीवा ने भोजपुरी में अपने पापा धोनी से कहा, 'ठीक ही बा'
26 मार्च। आईपीएल 2019 के पहले मैच में सीएसके ने कमाल का पऱफॉर्मेंस कर पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े आसानी के साथ आरसीबी को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी।
अब सीएसके की टीम का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना…
26 मार्च। आईपीएल 2019 के पहले मैच में सीएसके ने कमाल का पऱफॉर्मेंस कर पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े आसानी के साथ आरसीबी को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी।
अब सीएसके की टीम का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले धोनी और उनकी क्यूट बेटी जीवा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ अलग - अलग भाषाओं में बात कर रहे हैं।
जीवा भी अपने पापा के सवाल का अलग - अलग भाषाओं में जबाव दे रही हैं। इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
Always a sixer with Appa! Language lessons between matches! #WhistlePodu #Yellove
VC: @msdhoni pic.twitter.com/fUXqE0dUyi— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2019