IPL 2019: दिल्ली के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स,देखें
26 मार्च,(CRICKETNMORE)। विजयी आगाज करने वाली मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही गढ़ फिरोज शाह कोटला मैदान में टक्कर देने उतरेगी। जहां पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई की मात दी,वहीं चेन्नई ने आरसीबी को हराया।
पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे शेन वॉटसन…
26 मार्च,(CRICKETNMORE)। विजयी आगाज करने वाली मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही गढ़ फिरोज शाह कोटला मैदान में टक्कर देने उतरेगी। जहां पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई की मात दी,वहीं चेन्नई ने आरसीबी को हराया।
पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे शेन वॉटसन इस मुकाबले में अंबाता रायडू के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करेंगे। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी अनुभवी सुरेश रैना, एमएस धोनी और केदार जाधव के कंधों पर होगी।
दिल्ली के बल्लेबाजों को हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा। ड्वेन ब्रावो ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। वहीं दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभालेंगे।
धोनी इस मुकाबले में जीत के कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं कर चाहेंगे। इसलिए वो दिल्ली के खिलाफ शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर