DD vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, ये हो सकता है बाहर
26 मार्च,(CRICKETNMORE)। नए नाम के साथ आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स, लीग के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए मैदान…
26 मार्च,(CRICKETNMORE)। नए नाम के साथ आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स, लीग के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगी।
युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए थे। इस मुकाबले में वह शिखऱ धवन के साथ मिलकर दिल्ली को दमदार शुरूआत देना चाहेंगे। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर, कॉलिन इनग्राम और ऋषभ पंत के कंधों पर ही रहेगी।
मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेलकर पंत दिल्ली की जीत के हीरो बने थे।
ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल औऱ कीमो पॉल बने रहें। हालांकि ट्रेंट बोल्ट को बाहर बैठाकर स्पिन विभाग में राहुल तेवतिया की मदद के लिए संदीप लामिचाने को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी इशांत शर्मा और कागिसो रबाडा के कंधों पर ही रहेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट / संदीप लामिचाने, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा