IPL 2019: किंग्स XI पंजाब की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुई उलटफेर,ये टीम बनी नंबर 1,CSK को हुआ नुकसान
26 मार्च (CRICKETNMORE)| ओपनर क्रिस गेल (79) के बाद आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 14 रन…
26 मार्च (CRICKETNMORE)| ओपनर क्रिस गेल (79) के बाद आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब की इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ पिछले छह मैचों में यह पहली जीत है।
इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं अपने पहले मैच में 213 रन का विशाल स्कोर बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर हैं।
इसके अलावा राजस्थान को इस हार से नुकसान हुआ है और वो 7वे नंबर पर पहुंच गई है। अपना पहला मैच हारनें वाली सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है।