श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पाकिस्तान के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। करुणापत्ने ने दूसरी पारी में 105 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए।
करुणारत्ने टेस्ट में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले छठे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कुमार संगाकारा (12400), महेला जयवर्धने (11814), सनथ जयसूर्या (6973), एंजेलो मैथ्यूज (6953) और अरविंद डी सिल्वा (6361) ने ही श्रीलंका के लिए यह कारनामा किया है।
पहली पारी में करुणारत्ने ने 90 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी। बता दें कि करुणारत्ने पीठ की चोट से झूझ रहे हैं, दर्द के बावजूद भी वह ओपनिंग करने की बजाए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
Dimuth Karunaratne becomes the sixth Sri Lankan player to score 6000 Test runs #WTC23 | #SLvPAK pic.twitter.com/WkshB3s7wR
— ICC Media (@ICCMedia) July 27, 2022