वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, केएल राहुल का बाहर होना लगभग तय
वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज से बाहर होना तय लग रहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते राहुल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए…
वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज से बाहर होना तय लग रहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते राहुल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे औऱ उनके आइसोलेशन की अवधि बुधवार (27 जुलाई) को खत्म हो रही है।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने राहुल को एक हफ्ते और आराम करने की सलाह दी है।
जून में जर्मनी में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद राहुल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे थे। इस दौरान उनके कोविड-19 की चपेट में आने की खबर आई।
पहले खबर आई थी कि दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 और 7 अगस्त को अमेरिका होने वाले आखिरी दो टी-20 मैच में खेल सकते हैं। लेकिन अब उनकी संभावना कम लग रही है। राहुल अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं।