शिखर धवन वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास बुधवार (27 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। पहले दो वनडे मैच जीतने के बाद अब भारत की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी।
अगर भारत तीसरा वनडे मैच जीत जाता है तो यह पहली बार होगा जब वह वेस्टइंडीज को उसके घर में ही वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहली सीरीज 1983 में खेली थी। भारत ने वेस्टइंडीज को तीन या उससे ज्यादा वनडे मैच की सीरीज में कभी क्लीन स्वीप नहीं किया है।
यह वनडे में 13वीं बार होगा जब भारत किसी टीम को क्लीन स्वीप करेगी। बता दें कि भारत ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका को ही उनकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप किया है। भारत ने जिम्बाब्वे को 2013, 2015 औप 2016 में और श्रीलंका को 2017 में उनके घर में क्लीन स्वीप किया था।