ENG vs SA: शतक से चूके डेविड मलान, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 9 विकेटों से दी मात, देखें Highlight

साउथ अफ्रिका और इंग्लैंड के बीच केपटाउन के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने इस टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
साउथ की पारी अफ्रीका - 191-3 (20 ओवर)
फाफ डु प्लेसिस - नाबाद 52 रन
वान दर डुसेन - नाबाद 74 रन
बेन स्टोक्स - 2-26
इंग्लैंड - 192-1 (17.4 ओवर)
जोस बटलर - नाबाद 67 रन
डेविड मलान -99
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच हाईलाइट