तीसरा वनडे - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रनों का लक्ष्य (स्कोरकार्ड)
तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए हैं। इससे पहले कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एक नज़र स्कोरकार्ड पर
…
तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए हैं। इससे पहले कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एक नज़र स्कोरकार्ड पर
भारत - 302/5 (50)
शिखर धवन - 16 (27), शुभमन गिल - 33 (39), विराट कोहली - 63 (78), श्रेयस अय्यर - 19 (21), केएल राहुल - 5 (11), हार्दिक पंड्या - 92* (76), रविंद्र जडेजा - 66* (50)
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ी
कैमरून ग्रीन - 0/27, मोइसेस हेनरिक्स - 0/7, ग्लेन मैक्सवेल - 0/27, सीन एबॉट - 1/84, एश्टन एगर - 2/44, जोश हेज़लवुड - 1/66, एडम जाम्पा - 1/45