PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में बदलाव
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच की पूर्व संध्या पर खबर आई थी कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अज्ञाय वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिससे यह…
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच की पूर्व संध्या पर खबर आई थी कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अज्ञाय वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिससे यह इस मुकाबले की शुरूआत पर असर पड़ सकता है। लेकिन मैच अपने तय शेड्यूल पर शुरू हुआ है। देखें पूरा स्कोराकार्ड
इंग्लैंड ने पहले ही इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। लेकिऩ उसमें बदलाव हुआ है। बेन फोक्स बाहर हो गए हैं, उनकी जगह ओली पोप विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह टीम में विल जैक्स को मौका मिला है।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद