'विराट कोहली के ओपनिंग करने से RCB के बैटिंग ऑर्डर को मिलेगी मजबूती', इंग्लैंड के दिग्गज वॉन ने रखी अपनी बात
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आगामी आईपीएल में कप्तान विराट कोहली के ओपनिंग करने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को फायदा होगा। इंग्लैंड ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 के बाद कोहली ने कहा था कि वह आगामी आईपीएल में भी बेंगलोर…
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आगामी आईपीएल में कप्तान विराट कोहली के ओपनिंग करने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को फायदा होगा। इंग्लैंड ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 के बाद कोहली ने कहा था कि वह आगामी आईपीएल में भी बेंगलोर के लिए ओपनिंग करेंगे।
वॉन ने क्रिकबज से कहा, "वो (कोहली) कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें बेंगलोर में कुछ मिल गया है। मुझे लगता है कि कोहली के शीर्ष पर बल्लेबाजी करने से टीम और ज्यादा मजबूती मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "वह उन विकेटों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगर आप किसी भी बल्लेाज से पूछेंगे कि 'आप भारत में कहां बल्लेबाजी करना चाहेंगे' तो आपको ये जवाब मिलेगा ह्यमैं ओपनिंग करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि वह अगले कुछ महीनों में ओपनिंग करने का आनंद लेंगे। हमें कुछ अच्छी पारियां देखने को मिलेंगी।"