21 जून। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हेडिंग्ले मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह छठा मुकाबला है लेकिन दोनों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है। इंग्लैंड ने जहां अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका को एक मैच में जीत और दो में हार मिली है। उसके दो मुकाबले हालांकि रद्द हुए है।
इंग्लैंड की टीम आठ अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ खेल रही है।
टीमें :
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फर्नाडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा ।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।