एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने सोमवार को साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2013 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था। चौहान का शतक टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक भी है।
टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
27- साहिल चौहान, 2024
30- क्रिस गेल, 2013
32- ऋषभ पंत , 2018 (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश)
33- विहान लुब्बे, 2018
33- निकोल लॉफ्टी-ईटन, 2024
6 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में इस मैच में में साइप्रस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्टोनिया ने साहिल चौहान की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से मैच को 13 ओवर में 4 विकेट खोकर और 194 रन बनाकर मैच जीत लिया। चौहान ने 41 गेंद में 6 चौको और 18 छक्कों की मदद से नाबाद 144 रन की शतकीय पारी खेली। 132 रन तो चौहान ने चौको छक्कों की मदद से बनाये थे। चौको से 24 रन और छक्कों से 108 रन ठोंक डाले।