T20 WC 2024: ये अफगानी गेंदबाज 1 विकेट लेते ही बना देगा World Record, लेकिन कप्तान राशिद खान से होगी टक्कर
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के पास गुरुवार (27 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
फारूकी अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते…
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के पास गुरुवार (27 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
फारूकी अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक सात मैच में 16 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि वह एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उनसे पहले श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में आठ मैचों में 16 विकेट लिए थे।
इस लिस्ट में सबसे आगे निकलने के लिए फारूकी की टक्कर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान से भी है। राशिद ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक सात मैच में 14 विकेट अपने खाते में डाले हैं।