
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे। इस लिहाज से उसे आस्ट्रेलिया पर 53 रनों की अहम बढ़त मिली है।
पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट मैच में पहली पारी में विपक्षी टीम में पर लीड हासिल करने में असफल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जो 7 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले थे, उसमें उसे पहली पारी में क्रमश: 22, 124, 287, 215, 179, 287 और 250 रनों की लीड हासिल की थी।
This is the first time in eight day-night Tests Australia have failed to secure a first innings lead.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 18, 2020
In the seven previous Tests, they took leads of 22, 124, 287, 215, 179, 287 & 250.#AUSvIND
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 8 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैच से पहले हुए सभी सात मैचों में उसने जीत हासिल की,जिसमें से 7 मुकाबले इस एडिलेड ओवल मैदान पर ही खेले गए थे।