ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज इयान रेडपाथ का रविवार को 83 साल की आयु में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। हॉल ऑफ फेम के सदस्य रेडपाथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1976 के बीच 66 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। उन्होंने जनवरी 1964 में…
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज इयान रेडपाथ का रविवार को 83 साल की आयु में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। हॉल ऑफ फेम के सदस्य रेडपाथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1976 के बीच 66 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। उन्होंने जनवरी 1964 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी।
टेस्ट में उन्होंने 43.45 की औसत से 4737 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। वहीं वनडे में उनके बल्ले से सिर्फ 46 रन आए। उनका बेस्ट स्कोर 171 रन रहा, जो उन्होंने 1970 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में बनाया था।
रेडपाथ के पास बतौर ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 32 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
रेडपाथ 1974-75 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इयान चैपल की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान भी रहे।
Goodbye to a legend of Australian cricket
— Cricket Australia (@CricketAus) December 1, 2024
We offer our condolences to the family and friends of Hall of Famer and Test batsman Ian Redpath, who has passed away at the age of 83. pic.twitter.com/dbjyZJbfte