गिल के बारे में बोले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, 'उन्हें और परिपक्वता की जरूरत'
Kapil Dev on Gill: गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी तीन मैच में लगातार तीन शतक जड़कर आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप अपने पास रखा है। उनके बल्लेबाजी को देखते हुए कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी तारीफ…
Kapil Dev on Gill: गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी तीन मैच में लगातार तीन शतक जड़कर आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप अपने पास रखा है। उनके बल्लेबाजी को देखते हुए कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी तारीफ कर रहे है। इसी कड़ी में एक नाम कपिल देव का भी जुड़ गया है।
कपिल देव ने शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए कहा "शुभमन गिल तेंदुलकर, कोहली, द्रविड़, गावस्कर, लक्ष्मण और सहवाग के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनके पास प्रतिभा और क्षमता जरूर है, लेकिन उन्हें और परिपक्वता की जरूरत है।"
गिल ने आईपीएल 2023 में अब तक 16 मैच में 60.79 की औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक भी जड़े हैं।