सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर खुद दी फैंस को जानकारी
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Covid) भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। मास्टर-ब्लास्टर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की।
सचिन ने बताया कि उन्हें हल्के लक्ष्ण थे और उन्होंने डॉक्टरों के…
Advertisement
Sachin Tendulkar
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Covid) भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। मास्टर-ब्लास्टर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की।
सचिन ने बताया कि उन्हें हल्के लक्ष्ण थे और उन्होंने डॉक्टरों के सलाह से उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और उनके परिवार के बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021हाल ही में तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लेजेंड्स की टीम ने श्रीलंका लेजेंड्स को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जीती थी। इस सीरीज के दौरान उनके कोविड टेस्ट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। बता दें कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर के नाम वनडे औऱ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह दुनिया के इकलौतैे खिलाड़ी है जिन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।