हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बन सकते हैं टीम इंडिया के उप-कप्तान

हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। इनसाइडस्पोर्ट की खबर के अनुसार केएल राहुल की फिटनेस के मसले के चलते हार्दिक को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
राहुल चोटिल होने के चलते भारत के लिए इस साल कई टी-20 सीरीज नहीं खेल पाए। खबर के अनुसार हार्दिक को उप-कप्तान बनाने का फैसला सिलेक्टर्स ने लिया है।
बता दें कि हार्दिक की कप्तान में गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीका केखिलाफ टी-20 सीरीज में उप-कप्तान बनाया गया। वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वह भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए।
आईपीएल के बाद अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक ने अपनी लीडरशिप के साथ-साथ अपने ऑलराउंडर खेल से काफी प्रभावित किया है।