19 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अबतक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका का सामना आज यहां एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के पास इस मैच में 8000 वनडे रन पूरा करने का मौका होगा,इसके लिए उन्हें 24 रन बनाने होंगे। अमला ने अब तक खेली गई 175 वनडे पारियों में 7976 रन बनाए हैं।
अगर ये आंकड़ा छूने में वो कामयाब होते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ेगे,जिन्होंने 182 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 175 पारियो में ये कारनामा किया था। अमला के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था,लेकिन वह पिछली 4 पारियों में सिर्फ 68 रन ही बना सके।